CPU Multiple Choice Questions And Answers Leave a Comment / Computer Quiz / By admin Computer GK Question, CPU quiz in Hindi, Computer GK In Hindi, computer gk question in Hindi, basic computer gk question, Computer GK Question 43 Created on June 27, 2021 CPU Multiple Choice Questions And Answers CPU quiz, CPU Multiple Choice Questions And Answers, CPU quiz in Hindi, Computer GK In Hindi, Computer GK Question, Computer GK, 1 / 10 सीपीयू के अर्थमैटिक और लॉजिकल परिणाम स्टोर किए जाते हैं? एक्युमुलेटर सीपीयू रोम हार्ड डिस्क एक्युमुलेटर एक प्रकार का रजिस्टर होता है जो सीपीयू में उपस्थित अर्थमैटिक और लॉजिकल परिणाम को स्टोर करता है। 2 / 10 इंस्ट्रक्शन साइकिल का प्रथम चरण क्या है? डिकोडिंग निष्पादन स्टोरेज फेचिंग इस प्रक्रिया में निर्देशों को फेच करके रजिस्टर में लेते हैं। 3 / 10 कम्प्यूटर की तार्किक गणना निम्न में से किस भाग में होती हैं? CU ALU SMPS MU कम्प्यूटर की समस्त गणनाएं चाहे वह गणितीय हो या तार्किक हो अंकगणितीय और तार्किक इकाई में होती हैं जिसे ALU कहा जाता है यह CPU का भाग होता है। 4 / 10 कंप्यूटर के बाहरी डिवाइस है CPU BIOS UPS SMPS UPS Uninterrupted power supply होता है जो कंप्यूटर पर बिजली के चले जाने बाद भी कुछ देर बिजली प्रदान करता है। 5 / 10 सीपीयू की गति मापी जाती है? गीगाहर्टज में मेगाबाइट में किलोमीटर प्रति सेकंड में कार्य प्रति सेकंड में सीपीयू की गति को गीगाहर्टज में मापा जाता है गीगाहर्टज का अर्थ 10 की घात 9 होता है। अर्थात 1 सेकंड में सीपीयू के द्वारा अरबो गणनाएं की जाती है । 6 / 10 मदरबोर्ड किसका उदाहरण है? इनपुट आउटपुट प्रोसेसिंग उपरोक्त सभी मदरबोर्ड सीपीयू का आंतरिक मुख्य बोर्ड होता है जिस पर बहुत सारे इलेक्ट्रॉनिक परिपथ जुड़े होते हैं। इसे प्रिंटेड सर्किट बोर्ड भी कहते हैं। 7 / 10 पेरीफेरल को किस रूप से जाना जाता है इनपुट आउटपुट दोनों उपरोक्त में से कोई नहीं सीपीयू से जुड़े हुए सभी बाहरी डिवाइस को पेरीफेरल कहते हैं जैसे माउस कीबोर्ड आदि 8 / 10 ……. यूनिट मनुष्य द्वारा समझे जाने वाले डाटा और प्रोग्राम को ऐसे रूप में बदल देती है जिसे कम्प्यूटर प्रोसेस कर सकता है। स्केनर इनपुट आउटपुट प्रिंटिंग इनपुट डिवाइस मानव द्वारा दिए गए डाटा को कम्प्यूटर पर भेजने का कार्य और कम्प्यूटर उस डाटा को समझे जाने योग्य बनाती है । 9 / 10 इंस्ट्रक्शन का समूह,जो कम्प्यूटर को निर्देशित करता है कहलाता है हार्डवेयर लॉजिक गेट प्रोग्राम सीपीयू निर्देशों के समूह को प्रोग्राम कहते हे यह प्रोग्राम ही कम्प्यूटर पर सभी निर्देशों को नियंत्रित करता है। प्रोग्राम के समूह को सॉफ्टवेयर कहते हे जो हमारे कार्य कंप्यूटर पर करता है। 10 / 10 पढ़ना लिखना निम्न में से किससे संबंधित है? डाटा बस कण्ट्रोल बस उपरोक्त में से कोई नहीं एड्रेस बस डाटा बस में डाटा को स्टोर किया जाता है एड्रेस बस डाटा के पते को बताता है जबकि कण्ट्रोल बस डाटा को लिखने या पढ़ने का कार्य करती है । Your score is The average score is 55% LinkedIn Facebook Twitter VKontakte 0% Restart quiz Computer GK Question – mygkbook.com CPU in Hindi – Central Processing Unit